👣🎁🎀🌹🌹🙏🏻🎊👣 राधा के दिल में कृष्ण, राधा के साँसों में कृष्ण, चाहे कितना भी रास रचे कृष्ण, लोग तो बस यही कहेंगे – “राधे कृष्ण राधे कृष्ण” कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएँ. 👣🎁🎀🌹🌹🙏🏻🎊👣
🍬🍬🥁🎂🎂🎊💐🍬🍬 मन को भाये कान्हा की मनभावन मूरत हटती नहीं दिल से उसकी प्यारी सूरत यही तो है कान्हा की महिमा और प्यार मुबारक हो आपको कृष्णा जन्माष्टमी का त्योंहार… 🍬🍬🥁🎂🎂🎊💐🍬🍬
🎂🎂🎊🌹🥧💐🍬🌺🎂 भगवान् श्री कृष्ण स्वयं आप के घर आये, आप ख़ुशी से दिए जलाये, इस महोत्सव को आप बड़े धूम-धाम से मनाएँ, हमारी तरफ से कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएँ. हैप्पी जन्माष्टमी (Happy Janmashtami) 🎂🎂🎊🌹🥧💐🍬🌺🎂
🍬🍬🥁🎂🎂🎊💐🍬🍬 छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे, मेरी साँसे उखड़ रही वियोग में तुम्हारे, लौट आओ मोहने किस बात पे अड़े हो, मूर्त बनकर बस मंदिर में क्यों खड़े हो. 🍬🍬🥁🎂🎂🎊💐🍬🍬
🎂🎂🎊🌹🥧💐🍬🌺🎂 मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया, जमुना के तट पे विराजे हैं, मोर मुकुट पर कानों में कुंडल, कर में मुरलिया साजे हैं… Wishing you a Happy and Blessed Janmashtami 🎂🎂🎊🌹🥧💐🍬🌺🎂
🎁💐💐💐🌹🍬🍬👍🏻🎁 चंदन की ख़ुशबू को रेशम का हार, सावन की सुगंध और बारिश की फुहार, राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार, मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार. Happy Krishna Janmashtami 🎁💐💐💐🌹🍬🍬👍🏻🎁
🎁💐💐💐🌹🍬🍬👍🏻🎁 माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया, ख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन की, जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया. 🎁💐💐💐🌹🍬🍬👍🏻🎁
👣🎁🎀🌹🌹🙏🏻🎊👣 मुरलीधर जिसका नाम गोकुल जिसका धाम, ऐसे श्री गोपाला को हम सब करें प्रणाम. Happy Krishna Janmashtami 👣🎁🎀🌹🌹🙏🏻🎊👣
🍬🍬🥁🎂🎂🎊💐🍬🍬 यमुना के तट पर घुमे मेरा चंचल कान्हा उसका मेरा प्यार जाने ये सारा जमाना मैं हूँ उसकी सदा से वो तो है मेरा मीत सुन ले आज चारों दिशाएं ख़ुशी के गीत. सबको कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें… 🍬🍬🥁🎂🎂🎊💐🍬🍬
🙏💐💐🎂🍰🌹🥁🙏 मेरा कृष्ण कन्हैया बड़ा नटखट है मतवाला गोकुल का रखवारा है कोई कहे इसे कृष्णा कन्हैया कोई कहे धेनु चरैया. कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई हो सबको… 🙏💐💐🎂🍰🌹🥁🙏
🍬🍬🥁🎂🎂🎊💐🍬🍬 बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा, ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा, डूब रही अगर कश्ती मझधार में, कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा. Happy Janmashtami 🍬🍬🥁🎂🎂🎊💐🍬🍬
🙏💐💐🎂🍰🌹🥁🙏 आपके घर में भी हो शोर, जब माखन खा ले, माखन चोर. जय हो नन्द के लाल की हैप्पी जन्माष्टमी 🙏💐💐🎂🍰🌹🥁🙏
🎁💐💐💐🌹🍬🍬👍🏻🎁 दुनिया को जिसने करना प्यार बेशुमार सिखाया सबके दिलों पर एकछत्��� राज करना सिखाया उसकी मुरली की तान दीवाना मस्ताना बनाती है हर इक चाहने वाली रातों में सपने उसके सजाती है. सबको कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें… 🎁💐💐💐🌹🍬🍬👍🏻🎁
🙏💐💐🎂🍰🌹🥁🙏 सांवरिया बंसीवाला है तू नंदलाला तू है रंगीला, छेल-छबीला, मुरली बजैया तू है अलबेला, मनमोहन, मतवाला तेरी दीवानी हर इक ब्रिज बाला. कृष्णा तेरी जय हो… 🙏💐💐🎂🍰🌹🥁🙏
🙏💐💐🎂🍰🌹🥁🙏 न द्वारका में मिले विराजे, बिरज की गलियों में भी नही हो, न योगियों के हो ध्यान में तुम, अहं जड़े ज्ञान में नही हो, तुम्हें ये जग ढूढ़ता है मोहन, मगर इसे ये ख़बर नही हैं, बस एक मेरा है भाग्य मोहन, अगर कहीं हो तो तुम यही हो. 🙏💐💐🎂🍰🌹🥁🙏
🙏💐💐🎂🍰🌹🥁🙏 राधा की भक्ति, मुरली की मिठास, माखन का स्वाद और गोपियों का रास, सब मिलके बनाता हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास. Happy Janmashtami 🙏💐💐🎂🍰🌹🥁🙏
🎁💐💐💐🌹🍬🍬👍🏻🎁 नन्द के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, हाथी, घोड़ा, पालकी जय कन्हैया लाल की. कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनाएँ 🎁💐💐💐🌹🍬🍬👍🏻🎁
🍬🍬🥁🎂🎂🎊💐🍬🍬 मेरे तो एक ही गिरधर गोपाल दूजा न कोई, जाके सर मोर मुकुट है, मोरे प्रभु सोई. कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनाएँ 🍬🍬🥁🎂🎂🎊💐🍬🍬
🍬🍬🥁🎂🎂🎊💐🍬🍬 कान्हा तुम जो मिल गए तो ये लगता है के खुदाई मिल गयी साँसों में ऐसे राम गए हो की जैसे फूलों में खुशबू मिल गयी. हैप्पी जन्माष्टमी… 🍬🍬🥁🎂🎂🎊💐🍬🍬
👣🎁🎀🌹🌹🙏🏻🎊👣 जो नटखट, जो सबसे प्यार हैं वो कृष्णा हैं, जिसकी दिवानी बृज की हर बाला हैं वो कृष्णा हैं, हैप्पी जन्माष्टमी 👣🎁🎀🌹🌹🙏🏻🎊👣
🍬🍬🥁🎂🎂🎊💐🍬🍬 सोचा किसी अपने से बात करें, अपने किसी खास को याद करें, किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का, दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरूआत करें. Happy Krishna Janmashtami 🍬🍬🥁🎂🎂🎊💐🍬🍬
🎂🎂🎊🌹🥧💐🍬🌺🎂 सबको नाच नचाये प्यारे कान्हा का गान दिल को मोहित कर दे मुरली की मीठी तान राधा संग रास रचाए कृष्णा हर रात तभी तो रहती हर होठों पर कृष्णा की बात सबको कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें… 🎂🎂🎊🌹🥧💐🍬🌺🎂
🎁💐💐💐🌹🍬🍬👍🏻🎁 यशोदा का लाल, देते उसको सब दुलार माखन खाने की करता सबसे मनुहार गोपियों संग करता नित-नई लीला अपार कृष्णा जन्माष्टमी लाये आपके जीवन में बहार. शुभ कृष्णा जन्माष्टमी … 🎁💐💐💐🌹🍬🍬👍🏻🎁
🎁💐💐💐🌹🍬🍬👍🏻🎁 गोकुल में जो करें निवास, गोपियों संग जो रचाएँ रास, देवकी-यशोदा हैं जिनकी मैया, ऐसे ही हमारे कृष्ण कन्हैया. जय श्री कृष्ण Happy Krishna Janmashtami 🎁💐💐💐🌹🍬🍬👍🏻🎁
🙏💐💐🎂🍰🌹🥁🙏 तुम न जानो कान्हा कितना तुम्हे हम चाहते हैं तडपते दिल को मेरे बस तुमसे ही तो राहतें हैं तुम आ भी जाओ आँखों में अब आंसू आ पड़े हैं हो गयी अब रात राहों में तेरी हम खड़े हैं सबको कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाय 🙏💐💐🎂🍰🌹🥁🙏
🎁💐💐💐🌹🍬🍬👍🏻🎁 मेरी आंखे ढूंढे कन्हा चारों ओर कहाँ छुप गया रे मेरा माखनचोर कन्हैया उड़ गया ऐसे जैसे पुरवैया क्या करेगी अब प्यारी यशोदा मैया happy जन्माष्टमी… 🎁💐💐💐🌹🍬🍬👍🏻🎁
👣🎁🎀🌹🌹🙏🏻🎊👣 हो काल-गति से परे चिरंतन अभी वहाँ थे, अभी यहाँ हो, कभी धरा पर, कभी गगन में, कभी कहाँ थे, कभी कहाँ हो, तुम्हारी राधा को भान हैं तुम सकल चराचर में हो समायें, बस एक मेरा हैं भाग्य मोहन कि जिसमें हो कर भी तुम नही हो. 👣🎁🎀🌹🌹🙏🏻🎊👣
👣🎁🎀🌹🌹🙏🏻🎊👣 मेरी नींद चुराई तुमने ओ कान्हा मेरा चैन चुराया तुमने ओ कान्हा अब तो आ जाओ मेरी निगाहों के सामने धडकन भी बढने लगी, दिल लगा थामने. कान्हा तुम मेरी हो जान… 👣🎁🎀🌹🌹🙏🏻🎊👣
🙏💐💐🎂🍰🌹🥁🙏 पवित्र पावन मनभावन दिन आया है गोपियों संग कान्हा ने रास रचाया है हुआ आज कृष्ण कन्हाई का जन्म है जय कृष्ण जय कृष्ण मेरा वन्दन है. बधाई हो कृष्णा जन्म की … 🙏💐💐🎂🍰🌹🥁🙏
🙏💐💐🎂🍰🌹🥁🙏 माखन मिशरी चुरा कर जिसने खाया, गोपियों के संग जिसने रास रचाया, ख़ुशी मनाओ उनके जन्मोत्सव की, जिसने मुरली बजा कर सबको नचाया, जिसने पूरी दुनिया को प्रेम का पाठ पढाया. जय हो कृष्ण कन्हैया की. कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏💐💐🎂🍰🌹🥁🙏
🎂🎂🎊🌹🥧💐🍬🌺🎂 मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल, इनकी बातें हैं सबसे अनमोल, जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर, दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल. Happy Krishna Janmashtami 🎂🎂🎊🌹🥧💐🍬🌺🎂
🎂🎂🎊🌹🥧💐🍬🌺🎂 कण-कण में है वो, जीवन के हर रंग में है वो, अंग-अंग में हैं वो, हर व्यक्ति के संग में हैं वो. कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ 🎂🎂🎊🌹🥧💐🍬🌺🎂
🙏💐💐🎂🍰🌹🥁🙏 बचपन में बड़े नटखट, जो चुराए मिश्री और माखन, ऐसे भगवान् को मेरे सच्चे दिल से नमन. जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ 🙏💐💐🎂🍰🌹🥁🙏
👣🎁🎀🌹🌹🙏🏻🎊👣 प्यारा नंदकिशोर है मेरा माखनचोर इसने बांधी मुझ संग प्रीत की डोर मेरी पलकें झुकें तो नमन हो जाये याद उसको करूँ तो दर्शन हो जाये. सबको कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें… 👣🎁🎀🌹🌹🙏🏻🎊👣
🎂🎂🎊🌹🥧💐🍬🌺🎂 तेरे दर्शन से हो जाऊं ओ कान्हा मैं पल-पल निहाल तेरी मुझ पर असीम इनायत है यशोदा के लाल इक वो जगह बता दो कन्हाई जहाँ तुम नहीं हो जिधर भी जाये नजर मेरी तुम तो बस वहीँ हो. Jai shree Krishna.. 🎂🎂🎊🌹🥧💐🍬🌺🎂