अरे ! ऋतुराज आ गया !!



शिशर ने पहन लिया वसन्त का दुकूल

गंध बह उड़ रहा पराग धूल झूले

काँटे का किरीट धारे बने देवदूत

पीत वसन दमक रहे तिरस्कृत बबूल

अरे! ऋतुराज आ गया!!




 उधार



सवेरे उठा तो धूप खिल कर छा गई थी

और एक चिड़िया अभी-अभी गा गई थी।


मैनें धूप से कहा: मुझे थोड़ी गरमाई दोगी उधार

चिड़िया से कहा: थोड़ी मिठास उधार दोगी?

मैनें घास की पत्ती से पूछा: तनिक हरियाली दोगी—

तिनके की नोक-भर?

शंखपुष्पी से पूछा: उजास दोगी—

किरण की ओक-भर?

मैने हवा से मांगा: थोड़ा खुलापन—बस एक प्रश्वास,

लहर से: एक रोम की सिहरन-भर उल्लास।

मैने आकाश से मांगी

आँख की झपकी-भर असीमता—उधार।


सब से उधार मांगा, सब ने दिया ।

यों मैं जिया और जीता हूँ

क्योंकि यही सब तो है जीवन—

गरमाई, मिठास, हरियाली, उजाला,

गन्धवाही मुक्त खुलापन,

लोच, उल्लास, लहरिल प्रवाह,

और बोध भव्य निर्व्यास निस्सीम का:

ये सब उधार पाये हुए द्रव्य।


रात के अकेले अन्धकार में

सामने से जागा जिस में

एक अनदेखे अरूप ने पुकार कर

मुझ से पूछा था: "क्यों जी,

तुम्हारे इस जीवन के

इतने विविध अनुभव हैं

इतने तुम धनी हो,

तो मुझे थोड़ा प्यार दोगे—उधार—जिसे मैं

सौ-गुने सूद के साथ लौटाऊँगा—

और वह भी सौ-सौ बार गिन के—

जब-जब मैं आऊँगा?"

मैने कहा: प्यार? उधार?

स्वर अचकचाया था, क्योंकि मेरे

अनुभव से परे था ऐसा व्यवहार ।

उस अनदेखे अरूप ने कहा: "हाँ,

क्योंकि ये ही सब चीज़ें तो प्यार हैं—

यह अकेलापन, यह अकुलाहट,

यह असमंजस, अचकचाहट,

आर्त अनुभव,

यह खोज, यह द्वैत, यह असहाय

विरह व्यथा,

यह अन्धकार में जाग कर सहसा पहचानना

कि जो मेरा है वही ममेतर है

यह सब तुम्हारे पास है

तो थोड़ा मुझे दे दो—उधार—इस एक बार—

मुझे जो चरम आवश्यकता है।


उस ने यह कहा,

पर रात के घुप अंधेरे में

मैं सहमा हुआ चुप रहा; अभी तक मौन हूँ:

अनदेखे अरूप को

उधार देते मैं डरता हूँ:

क्या जाने

यह याचक कौन है?





 मेरे देश की आँखें



नहीं, ये मेरे देश की आँखें नहीं हैं

पुते गालों के ऊपर

नकली भवों के नीचे

छाया प्यार के छलावे बिछाती

मुकुर से उठाई हुई

मुस्कान मुस्कुराती

ये आँखें -

नहीं, ये मेरे देश की नहीं हैं...


तनाव से झुर्रियाँ पड़ी कोरों की दरार से

शरारे छोड़ती घृणा से सिकुड़ी पुतलियाँ -

नहीं, ये मेरे देश की आँखें नहीं हैं...


वन डालियों के बीच से

चौंकी अनपहचानी

कभी झाँकती हैं

वे आँखें,

मेरे देश की आँखें,

खेतों के पार

मेड़ की लीक धारे

क्षिति-रेखा को खोजती

सूनी कभी ताकती हैं

वे आँखें...


उसने

झुकी कमर सीधी की

माथे से पसीना पोछा

डलिया हाथ से छोड़ी

और उड़ी धूल के बादल के

बीच में से झलमलाते

जाड़ों की अमावस में से

मैले चाँद-चेहरे सुकचाते

में टँकी थकी पलकें

उठायीं -

और कितने काल-सागरों के पार तैर आयीं

मेरे देश की आँखें...


(पुरी-कोणार्क, 2 जनवरी 1980)





 शिशिर ने पहन लिया



शिशिर ने पहन लिया वसंत का दुकूल

गंध बन उड़ रहा पराग धूल झूल

काँटे का किरीट धारे बने देवदूत

पीत वसन दमक उठे तिरस्कृत बबूल

अरे! ऋतुराज आ गया।




नया कवि : आत्म-स्वीकार



किसी का सत्य था,

मैंने संदर्भ में जोड़ दिया ।

कोई मधुकोष काट लाया था,

मैंने निचोड़ लिया ।


किसी की उक्ति में गरिमा थी

मैंने उसे थोड़ा-सा संवार दिया,

किसी की संवेदना में आग का-सा ताप था

मैंने दूर हटते-हटते उसे धिक्कार दिया ।


कोई हुनरमन्द था:

मैंने देखा और कहा, 'यों!'

थका भारवाही पाया -

घुड़का या कोंच दिया, 'क्यों!'


किसी की पौध थी,

मैंने सींची और बढ़ने पर अपना ली।

किसी की लगाई लता थी,

मैंने दो बल्ली गाड़ उसी पर छवा ली ।


किसी की कली थी

मैंने अनदेखे में बीन ली,

किसी की बात थी

मैंने मुँह से छीन ली ।


यों मैं कवि हूँ, आधुनिक हूँ, नया हूँ:

काव्य-तत्त्व की खोज में कहाँ नहीं गया हूँ?

चाहता हूँ आप मुझे

एक-एक शब्द पर सराहते हुए पढ़ें ।

पर प्रतिमा--अरे, वह तो

जैसी आप को रुचे आप स्वयं गढ़ें ।






देखिये न मेरी कारगुज़ारी



अब देखिये न मेरी कारगुज़ारी

कि मैं मँगनी के घोड़े पर

सवारी पर

ठाकुर साहब के लिए उन की रियाया से लगान

और सेठ साहब के लिए पंसार-हट्टे की हर दुकान

से किराया

वसूल कर लाया हूँ ।

थैली वाले को थैली

तोड़े वाले को तोड़ा

-और घोड़े वाले को घोड़ा

सब को सब का लौटा दिया

अब मेरे पास यह घमंड है

कि सारा समाज मेरा एहसानमन्द है ।






 सत्य तो बहुत मिले



खोज़ में जब निकल ही आया

सत्य तो बहुत मिले ।


कुछ नये कुछ पुराने मिले

कुछ अपने कुछ बिराने मिले

कुछ दिखावे कुछ बहाने मिले

कुछ अकड़ू कुछ मुँह-चुराने मिले

कुछ घुटे-मँजे सफेदपोश मिले

कुछ ईमानदार ख़ानाबदोश मिले ।


कुछ ने लुभाया

कुछ ने डराया

कुछ ने परचाया-

कुछ ने भरमाया-

सत्य तो बहुत मिले

खोज़ में जब निकल ही आया ।


कुछ पड़े मिले

कुछ खड़े मिले

कुछ झड़े मिले

कुछ सड़े मिले

कुछ निखरे कुछ बिखरे

कुछ धुँधले कुछ सुथरे

सब सत्य रहे

कहे, अनकहे ।


खोज़ में जब निकल ही आया

सत्य तो बहुत मिले

पर तुम

नभ के तुम कि गुहा-गह्वर के तुम

मोम के तुम, पत्थर के तुम

तुम किसी देवता से नहीं निकले:

तुम मेरे साथ मेरे ही आँसू में गले

मेरे ही रक्त पर पले

अनुभव के दाह पर क्षण-क्षण उकसती

मेरी अशमित चिता पर

तुम मेरे ही साथ जले ।


तुम-

तुम्हें तो

भस्म हो

मैंने फिर अपनी भभूत में पाया

अंग रमाया

तभी तो पाया ।


खोज़ में जब निकल ही आया,

सत्य तो बहुत मिले-

एक ही पाया ।


काशी (रेल में), 15 फरवरी, 1954





चांदनी जी लो



शरद चांदनी बरसी

अँजुरी भर कर पी लो


ऊँघ रहे हैं तारे

सिहरी सरसी

ओ प्रिय कुमुद ताकते

अनझिप क्षण में

तुम भी जी लो ।


सींच रही है ओस

हमारे गाने

घने कुहासे में

झिपते

चेहरे पहचाने


खम्भों पर बत्तियाँ

खड़ी हैं सीठी

ठिठक गये हैं मानों

पल-छिन

आने-जाने


उठी ललक

हिय उमगा

अनकहनी अलसानी

जगी लालसा मीठी,

खड़े रहो ढिंग

गहो हाथ

पाहुन मन-भाने,

ओ प्रिय रहो साथ

भर-भर कर अँजुरी पी लो


बरसी

शरद चांदनी

मेरा अन्त:स्पन्दन

तुम भी क्षण-क्षण जी लो!







मैंने आहुति बन कर देखा



मैं कब कहता हूँ जग मेरी दुर्धर गति के अनुकूल बने,

मैं कब कहता हूँ जीवन-मरू नंदन-कानन का फूल बने?

काँटा कठोर है, तीखा है, उसमें उसकी मर्यादा है,

मैं कब कहता हूँ वह घटकर प्रांतर का ओछा फूल बने?


मैं कब कहता हूँ मुझे युद्ध में कहीं न तीखी चोट मिले?

मैं कब कहता हूँ प्यार करूँ तो मुझे प्राप्ति की ओट मिले?

मैं कब कहता हूँ विजय करूँ मेरा ऊँचा प्रासाद बने?

या पात्र जगत की श्रद्धा की मेरी धुंधली-सी याद बने?


पथ मेरा रहे प्रशस्त सदा क्यों विकल करे यह चाह मुझे?

नेतृत्व न मेरा छिन जावे क्यों इसकी हो परवाह मुझे?

मैं प्रस्तुत हूँ चाहे मेरी मिट्टी जनपद की धूल बने-

फिर उस धूली का कण-कण भी मेरा गति-रोधक शूल बने!


अपने जीवन का रस देकर जिसको यत्नों से पाला है-

क्या वह केवल अवसाद-मलिन झरते आँसू की माला है?

वे रोगी होंगे प्रेम जिन्हें अनुभव-रस का कटु प्याला है-

वे मुर्दे होंगे प्रेम जिन्हें सम्मोहन कारी हाला है


मैंने विदग्ध हो जान लिया, अन्तिम रहस्य पहचान लिया-

मैंने आहुति बन कर देखा यह प्रेम यज्ञ की ज्वाला है!

मैं कहता हूँ, मैं बढ़ता हूँ, मैं नभ की चोटी चढ़ता हूँ

कुचला जाकर भी धूली-सा आंधी सा और उमड़ता हूँ


मेरा जीवन ललकार बने, असफलता ही असि-धार बने

इस निर्मम रण में पग-पग का रुकना ही मेरा वार बने!

भव सारा तुझपर है स्वाहा सब कुछ तप कर अंगार बने-

तेरी पुकार सा दुर्निवार मेरा यह नीरव प्यार बने


बड़ोदरा, 15 जुलाई, 1937





जो कहा नही गया



है,अभी कुछ जो कहा नहीं गया ।


उठी एक किरण, धायी, क्षितिज को नाप गई,

सुख की स्मिति कसक भरी,निर्धन की नैन-कोरों में काँप गई,

बच्चे ने किलक भरी, माँ की वह नस-नस में व्याप गई।

अधूरी हो पर सहज थी अनुभूति:

मेरी लाज मुझे साज बन ढाँप गई-

फिर मुझ बेसबरे से रहा नहीं गया।

पर कुछ और रहा जो कहा नहीं गया।


निर्विकार मरु तक को सींचा है

तो क्या? नदी-नाले ताल-कुएँ से पानी उलीचा है

तो क्या? उड़ा हूँ, दौड़ा हूँ, तेरा हूँ, पारंगत हूँ,

इसी अहंकार के मारे

अन्धकार में सागर के किनारे ठिठक गया: नत हूँ

उस विशाल में मुझसे बहा नहीं गया ।

इसलिए जो और रहा, वह कहा नहीं गया ।


शब्द, यह सही है, सब व्यर्थ हैं

पर इसीलिए कि शब्दातीत कुछ अर्थ हैं।

शायद केवल इतना ही: जो दर्द है

वह बड़ा है, मुझसे ही सहा नहीं गया।

तभी तो, जो अभी और रहा, वह कहा नहीं गया ।


(रचनाकाल / स्थल: दिल्ली, अक्टूबर, २७ , ५३)





 ताजमहल की छाया में



मुझ में यह सामर्थ्य नहीं है मैं कविता कर पाऊँ,

या कूँची में रंगों ही का स्वर्ण-वितान बनाऊँ ।

साधन इतने नहीं कि पत्थर के प्रासाद खड़े कर-

तेरा, अपना और प्यार का नाम अमर कर जाऊँ।


पर वह क्या कम कवि है जो कविता में तन्मय होवे

या रंगों की रंगीनी में कटु जग-जीवन खोवे?

हो अत्यन्त निमग्न, एकरस, प्रणय देख औरों का-

औरों के ही चरण-चिह्न पावन आँसू से धोवे?


हम-तुम आज खड़े हैं जो कन्धे से कन्धा मिलाये,

देख रहे हैं दीर्घ युगों से अथक पाँव फैलाये

व्याकुल आत्म-निवेदन-सा यह दिव्य कल्पना-पक्षी:

क्यों न हमारा ह्र्दय आज गौरव से उमड़ा आये!


मैं निर्धन हूँ,साधनहीन; न तुम ही हो महारानी,

पर साधन क्या? व्यक्ति साधना ही से होता दानी!

जिस क्षण हम यह देख सामनें स्मारक अमर प्रणय का

प्लावित हुए, वही क्षण तो है अपनी अमर कहानी!


२० दिसम्बर १९३५, आगरा





 ये मेघ साहसिक सैलानी



ये मेघ साहसिक सैलानी!

ये तरल वाष्प से लदे हुए

द्रुत साँसों से लालसा भरे

ये ढीठ समीरण के झोंके

कंटकित हुए रोएं तन के

किन अदृश करों से आलोड़ित

स्मृति शेफाली के फूल झरे!


झर झर झर झर

अप्रतिहत स्वर

जीवन की गति आनी-जानी!


झर -

नदी कूल के झर नरसल

झर - उमड़ा हुआ नदी का जल

ज्यों क्वारपने की केंचुल में

यौवन की गति उद्दाम प्रबल


झर -

दूर आड़ में झुरमुट की

चातक की करूण कथा बिखरी

चमकी टिटीहरी की गुहार

झाऊ की साँसों में सिहरी

मिल कर सहसा सहमी ठिठकीं

वे चकित मृगी सी आँखडि़याँ

झर!सहसा दर्शन से झंकृत

इस अल्हड़ मानस की कड़ियाँ!


झर -

अंतरिक्ष की कौली भर

मटियाया सा भूरा पानी

थिगलियाँ भरे छीजे आँचल-सी

ज्यों-त्यों बिछी धरा धानी

हम कुंज-कुंज यमुना-तीरे

बढ़ चले अटपटे पैरों से

छिन लता-गुल्म छिन वानीरे

झर झर झर झर

द्रुत मंद स्वर

आये दल बल ले अभिमानी

ये मेघ साहसिक सैलानी!


कम्पित फरास की ध्वनि सर सर

कहती थी कौतुक से भर कर

पुरवा पछवा हरकारों से

कह देगा सब निर्मम हो कर

दो प्राणों का सलज्ज मर्मर

औत्सुक्य-सजल पर शील-नम्र

इन नभ के प्रहरी तारों से!


ओ कह देते तो कह देते

पुलिनों के ओ नटखट फरास!

ओ कह देते तो कह देते

पुरवा पछवा के हरकारों

नभ के कौतुक कंपित तारों

हाँ कह देते तो कह देते

लहरों के ओ उच्छवसित हास!

पर अब झर-झर

स्मृति शेफाली

यह युग-सरि का

अप्रतिहत स्वर!

झर-झर स्मृति के पत्ते सूखे

जीवन के अंधड़ में पिटते

मरूथल के रेणुक कण रूखे!


झर -

जीवन गति आनी जानी

उठती गिरतीं सूनी साँसें

लोचन अन्तस प्यासे भूखे


अलमस्त चल दिये छलिया से

ये मेघ साहसिक सैलानी!


दिल्ली, 1942




उड़ चल हारिल



उड़ चल हारिल लिये हाथ में

यही अकेला ओछा तिनका

उषा जाग उठी प्राची में

कैसी बाट, भरोसा किन का!


शक्ति रहे तेरे हाथों में

छूट न जाय यह चाह सृजन की

शक्ति रहे तेरे हाथों में

रुक न जाय यह गति जीवन की!


ऊपर ऊपर ऊपर ऊपर

बढ़ा चीर चल दिग्मण्डल

अनथक पंखों की चोटों से

नभ में एक मचा दे हलचल!


तिनका तेरे हाथों में है

अमर एक रचना का साधन

तिनका तेरे पंजे में है

विधना के प्राणों का स्पंदन!


काँप न यद्यपि दसों दिशा में

तुझे शून्य नभ घेर रहा है

रुक न यद्यपि उपहास जगत का

तुझको पथ से हेर रहा है!


तू मिट्टी था, किन्तु आज

मिट्टी को तूने बाँध लिया है

तू था सृष्टि किन्तु सृष्टा का

गुर तूने पहचान लिया है!


मिट्टी निश्चय है यथार्थ पर

क्या जीवन केवल मिट्टी है?

तू मिट्टी, पर मिट्टी से

उठने की इच्छा किसने दी है?


आज उसी ऊर्ध्वंग ज्वाल का

तू है दुर्निवार हरकारा

दृढ़ ध्वज दण्ड बना यह तिनका

सूने पथ का एक सहारा!


मिट्टी से जो छीन लिया है

वह तज देना धर्म नहीं है

जीवन साधन की अवहेला

कर्मवीर का कर्म नहीं है!


तिनका पथ की धूल स्वयं तू

है अनंत की पावन धूली

किन्तु आज तूने नभ पथ में

क्षण में बद्ध अमरता छू ली!


ऊषा जाग उठी प्राची में

आवाहन यह नूतन दिन का

उड़ चल हारिल लिये हाथ में

एक अकेला पावन तिनका!


गुरदासपुर, 2 अक्टूबर, 1938






हँसती रहने देना



जब आवे दिन

तब देह बुझे या टूटे

इन आँखों को

हँसती रहने देना!


हाथों ने बहुत अनर्थ किये

पग ठौर-कुठौर चले

मन के

आगे भी खोटे लक्ष्य रहे

वाणी ने (जाने अनजाने) सौ झूठ कहे


पर आँखों ने

हार, दुःख, अवसान, मृत्यु का

अंधकार भी देखा तो

सच-सच देखा


इस पार

उन्हें जब आवे दिन

ले जावे

पर उस पार

उन्हें

फिर भी आलोक कथा

सच्ची कहने देना

अपलक

हँसती रहने देना

जब आवे दिन!






 सर्जना के क्षण



एक क्षण भर और

रहने दो मुझे अभिभूत

फिर जहाँ मैने संजो कर और भी सब रखी हैं

ज्योति शिखायें

वहीं तुम भी चली जाना

शांत तेजोरूप!


एक क्षण भर और

लम्बे सर्जना के क्षण कभी भी हो नहीं सकते!

बूँद स्वाती की भले हो

बेधती है मर्म सीपी का उसी निर्मम त्वरा से

वज्र जिससे फोड़ता चट्टान को

भले ही फिर व्यथा के तम में

बरस पर बरस बीतें

एक मुक्तारूप को पकते!


दिल्ली, 17 मई, 1956






 यह दीप अकेला



यह दीप अकेला स्नेह भरा

है गर्व भरा मदमाता पर

इसको भी पंक्ति को दे दो


यह जन है: गाता गीत जिन्हें फिर और कौन गायेगा

पनडुब्बा: ये मोती सच्चे फिर कौन कृति लायेगा?

यह समिधा: ऐसी आग हठीला बिरला सुलगायेगा

यह अद्वितीय: यह मेरा: यह मैं स्वयं विसर्जित:


यह दीप अकेला स्नेह भरा

है गर्व भरा मदमाता पर

इस को भी पंक्ति दे दो


यह मधु है: स्वयं काल की मौना का युगसंचय

यह गोरसः जीवन-कामधेनु का अमृत-पूत पय

यह अंकुर: फोड़ धरा को रवि को तकता निर्भय

यह प्रकृत, स्वयम्भू, ब्रह्म, अयुतः

इस को भी शक्ति को दे दो


यह दीप अकेला स्नेह भरा

है गर्व भरा मदमाता पर

इस को भी पंक्ति दे दो


यह वह विश्वास, नहीं जो अपनी लघुता में भी काँपा,

वह पीड़ा, जिसकी गहराई को स्वयं उसी ने नापा,

कुत्सा, अपमान, अवज्ञा के धुँधुआते कड़वे तम में

यह सदा-द्रवित, चिर-जागरूक, अनुरक्त-नेत्र,

उल्लम्ब-बाहु, यह चिर-अखंड अपनापा

जिज्ञासु, प्रबुद्ध, सदा श्रद्धामय

इस को भक्ति को दे दो


यह दीप अकेला स्नेह भरा

है गर्व भरा मदमाता पर

इस को भी पंक्ति दे दो


नयी दिल्ली ('आल्प्स' कहवाघर में), 18 अक्टूबर, 1953






 वन झरने की धार



मुड़ी डगर

मैं ठिठक गया

वन-झरने की धार

साल के पत्ते पर से

झरती रही


मैने हाथ पसार दिये

वह शीतलता चमकीली

मेरी अंजुरी

भरती रही


गिरती बिखरती

एक कलकल

करती रही


भूल गया मैं क्लांति, तृषा,

अवसाद,

याद

बस एक

हर रोम में

सिहरती रही


लोच भरी एडि़याँ

लहराती

तुम्हारी चाल के संग-संग

मेरी चेतना

विहरती रही


आह! धार वह वन झरने की

भरती अंजुरी से

झरती रही


और याद से सिहरती

मेरी मति

तुम्हारी लहराती गति के

साथ विचरती रही


मैं ठिठक रहा

मुड़ गयी डगर

वन झरने सी तुम

मुझे भिंजाती

चली गयीं

सो... चली गयीं...






वसंत आ गया



मलयज का झोंका बुला गया

खेलते से स्पर्श से

रोम रोम को कंपा गया

जागो जागो

जागो सखि़ वसन्त आ गया जागो


पीपल की सूखी खाल स्निग्ध हो चली

सिरिस ने रेशम से वेणी बाँध ली

नीम के भी बौर में मिठास देख

हँस उठी है कचनार की कली

टेसुओं की आरती सजा के

बन गयी वधू वनस्थली


स्नेह भरे बादलों से

व्योम छा गया

जागो जागो

जागो सखि़ वसन्त आ गया जागो


चेत उठी ढीली देह में लहू की धार

बेंध गयी मानस को दूर की पुकार

गूंज उठा दिग दिगन्त

चीन्ह के दुरन्त वह स्वर बार

"सुनो सखि! सुनो बन्धु!

प्यार ही में यौवन है यौवन में प्यार!"


आज मधुदूत निज

गीत गा गया

जागो जागो

जागो सखि वसन्त आ गया, जागो!






शरद



सिमट गयी फिर नदी, सिमटने में चमक आयी

गगन के बदन में फिर नयी एक दमक आयी

दीप कोजागरी बाले कि फिर आवें वियोगी सब

ढोलकों से उछाह और उमंग की गमक आयी


बादलों के चुम्बनों से खिल अयानी हरियाली

शरद की धूप में नहा-निखर कर हो गयी है मतवाली

झुंड कीरों के अनेकों फबतियाँ कसते मँडराते

झर रही है प्रान्तर में चुपचाप लजीली शेफाली


बुलाती ही रही उजली कछार की खुली छाती

उड़ चली कहीं दूर दिशा को धौली बक-पाँती

गाज, बाज, बिजली से घेर इन्द्र ने जो रक्खी थी

शारदा ने हँस के वो तारों की लुटा दी थाती


मालती अनजान भीनी गन्ध का है झीना जाल फैलाती

कहीं उसके रेशमी फन्दे में शुभ्र चाँदनी पकड़ पाती!

घर-भवन-प्रासाद खण्डहर हो गये किन-किन लताओं की जकड़ में

गन्ध, वायु, चाँदनी, अनंग रहीं मुक्त इठलाती!


साँझ! सूने नील में दोले है कोजागरी का दिया

हार का प्रतीक - दिया सो दिया, भुला दिया जो किया!

किन्तु शारद चाँदनी का साक्ष्य, यह संकेत जय का है

प्यार जो किया सो जिया, धधक रहा है हिया, पिया!


इलाहाबाद, 5 सितम्बर, 1948






सारस अकेले



घिर रही है साँझ

हो रहा है समय

घर कर ले उदासी

तौल अपने पंख, सारस दूर के

इस देश में तू है प्रवासी!


रात! तारे हों न हों

रव हीनता को सघनतर कर दे अंधेरा

तू अदीन! लिये हिय में

चित्र ज्योति प्रदेश का

करना जहाँ तुझको सवेरा!


थिर गयी जो लहर, वह सो जाय

तीर-तरु का बिम्ब भी अव्यक्त में खो जाय

मेघ मरु मारुत मरण -

अब आय जो सो आय!


कर नमन बीते दिवस को, धीर!

दे उसी को सौंप

यह अवसाद का लघु पल

निकल चल! सारस अकेले!






 मैंने देखा, एक बूँद



मैंने देखा

एक बूँद सहसा

उछली सागर के झाग से;

रंग गई क्षणभर,

ढलते सूरज की आग से।

मुझ को दीख गया:

सूने विराट् के सम्‍मुख

हर आलोक-छुआ अपनापन

है उन्‍मोचन

नश्‍वरता के दाग से!





 दृष्टि-पथ से तुम जाते हो जब



दृष्टि-पथ से तुम जाते हो जब।


तब ललाट की कुंचित अलकों-

तेरे ढरकीले आँचल को,

तेरे पावन-चरण कमल को,

छू कर धन्य-भाग अपने को लोग मानते हैं सब के सब।


मैं तो केवल तेरे पथ से

उड़ती रज की ढेरी भर के,

चूम-चूम कर संचय कर के

रख भर लेता हूँ मरकत-सा मैं अन्तर के कोषों में तब।


पागल झंझा के प्रहार सा,

सान्ध्य-रश्मियों के विहार-सा,

सब कुछ ही यह चला जाएगा-

इसी धूलि में अन्तिम आश्रय मर कर भी मैं पाऊँगा दब!


दृष्टि-पथ से तुम जाते हो जब।


दिल्ली जेल, दिसम्बर, 1931






 प्रतीक्षा-गीत



हर किसी के भीतर

एक गीत सोता है

जो इसी का प्रतीक्षमान होता है

कि कोई उसे छू कर जगा दे

जमी परतें पिघला दे

और एक धार बहा दे।


पर ओ मेरे प्रतीक्षित मीत

प्रतीक्षा स्वयं भी तो है एक गीत

जिसे मैने बार बार जाग कर गाया है

जब-जब तुम ने मुझे जगाया है।


उसी को तो आज भी गाता हूँ

क्यों कि चौंक- चौंक कर रोज़

तुम्हें नया पहचानता हूँ-

यद्यपि सदा से ठीक वैसा ही जानता हूँ।







वसीयत



मेरी छाती पर

हवाएं लिख जाती हैं

महीन रेखाओं में

अपनी वसीयत

और फिर हवाओं के झोंकों ही

वसीयतनामा उड़ाकर

कहीं और ले जाते हैं।


बहकी हवाओ!

वसीयत करने से पहले

हल्‍फ उठाना पड़ता है

कि वसीयत करने वाले के

होश-हवाश दुरूस्‍त हैं:

और तुम्‍हें इसके लिए

गवाह कौन मिलेगा

मेरे ही सिवा?


क्‍या मेरी गवाही

तुम्‍हारी वसीयत से ज्‍यादा

टिकाऊ होगी?





मैं वह धनु हूँ



मैं वह धनु हूँ, जिसे साधने

में प्रत्यंचा टूट गई है।

स्खलित हुआ है बाण, यदपि ध्वनि

दिग्दिगन्त में फूट गई है--

प्रलय-स्वर है वह, या है बस

मेरी लज्जाजनक पराजय,

या कि सफलता! कौन कहेगा

क्या उस में है विधि का आशय!

क्या मेरे कर्मों का संचय

मुझ को चिन्ता छूट गई है--

मैं बस जानूँ, मैं धनु हूँ, जिस

की प्रत्यंचा टूट गई है!


लाहौर, 15 जून, 1935






 पानी बरसा



ओ पिया, पानी बरसा!

घास हरी हुलसानी

मानिक के झूमर-सी झूमी मधुमालती

झर पड़े जीते पीत अमलतास

चातकी की वेदना बिरानी।

बादलों का हाशिया है आस-पास

बीच लिखी पाँत काली बिजली की

कूँजों के डार-- कि असाढ़ की निशानी!

ओ पिया, पानी!

मेरा हिया हरसा।

खड़-खड़ कर उठे पात, फड़क उठे गात।

देखने को आँखें, घेरने को बाँहें,

पुरानी कहानी!

ओठ को ओठ, वक्ष को वक्ष--

ओ पिया, पानी!

मेरा जिया तरसा।

ओ पिया, पानी बरसा।


जालन्धर, 2 जुलाई, 1945






पराजय है याद



भोर बेला--नदी तट की घंटियों का नाद।

चोट खा कर जग उठा सोया हुआ अवसाद।

नहीं, मुझ को नहीं अपने दर्द का अभिमान---

मानता हूँ मैं पराजय है तुम्हारी याद।


काशी, 14 नवम्बर, 1946






दूर्वांचल



पार्श्व गिरि का नम्र, चीड़ों में

डगर चढ़ती उमंगों-सी।

बिछी पैरों में नदी ज्यों दर्द की रेखा।

विहग-शिशु मौन नीड़ों में।


मैं ने आँख भर देखा।

दिया मन को दिलासा-पुन: आऊँगा।

(भले ही बरस-दिन-अनगिन युगों के बाद!)

क्षितिज ने पलक-सी खोली,


तमक कर दामिनी बोली-

'अरे यायावर! रहेगा याद?'


माफ्लङ् (शिलङ्), 22 सितम्बर, 1947






 कतकी पूनो



छिटक रही है चांदनी,

मदमाती, उन्मादिनी,

कलगी-मौर सजाव ले

कास हुए हैं बावले,

पकी ज्वार से निकल शशों की जोड़ी गई फलांगती--

सन्नाटे में बाँक नदी की जगी चमक कर झाँकती!


कुहरा झीना और महीन,

झर-झर पड़े अकास नीम;

उजली-लालिम मालती

गन्ध के डोरे डालती;

मन में दुबकी है हुलास ज्यों परछाईं हो चोर की--

तेरी बाट अगोरते ये आँखें हुईं चकोर की!


इलाहाबाद-लखनऊ (रेल में), 30 नवम्बर, 1947







 क्वाँर की बयार



इतराया यह और ज्वार का

क्वाँर की बयार चली,

शशि गगन पार हँसे न हँसे--

शेफ़ाली आँसू ढार चली!

नभ में रवहीन दीन--

बगुलों की डार चली;

मन की सब अनकही रही--

पर मैं बात हार चली!


इलाहाबाद, अक्टूबर, 1948





 मैं चमारों की गली तक ले चलूँगा आपको



आइए महसूस करिए ज़िन्दगी के ताप को

मैं चमारों की गली तक ले चलूँगा आपको


जिस गली में भुखमरी की यातना से ऊब कर

मर गई फुलिया बिचारी एक कुएँ में डूब कर


है सधी सिर पर बिनौली कंडियों की टोकरी

आ रही है सामने से हरखुआ की छोकरी


चल रही है छंद के आयाम को देती दिशा

मैं इसे कहता हूं सरजूपार की मोनालिसा


कैसी यह भयभीत है हिरनी-सी घबराई हुई

लग रही जैसे कली बेला की कुम्हलाई हुई


कल को यह वाचाल थी पर आज कैसी मौन है

जानते हो इसकी ख़ामोशी का कारण कौन है


थे यही सावन के दिन हरखू गया था हाट को

सो रही बूढ़ी ओसारे में बिछाए खाट को


डूबती सूरज की किरनें खेलती थीं रेत से

घास का गट्ठर लिए वह आ रही थी खेत से


आ रही थी वह चली खोई हुई जज्बात में

क्या पता उसको कि कोई भेड़िया है घात में


होनी से बेखबर कृष्णा बेख़बर राहों में थी

मोड़ पर घूमी तो देखा अजनबी बाहों में थी


चीख़ निकली भी तो होठों में ही घुट कर रह गई

छटपटाई पहले फिर ढीली पड़ी फिर ढह गई


दिन तो सरजू के कछारों में था कब का ढल गया

वासना की आग में कौमार्य उसका जल गया


और उस दिन ये हवेली हँस रही थी मौज में

होश में आई तो कृष्णा थी पिता की गोद में


जुड़ गई थी भीड़ जिसमें जोर था सैलाब था

जो भी था अपनी सुनाने के लिए बेताब था


बढ़ के मंगल ने कहा काका तू कैसे मौन है

पूछ तो बेटी से आख़िर वो दरिंदा कौन है


कोई हो संघर्ष से हम पाँव मोड़ेंगे नहीं

कच्चा खा जाएँगे ज़िन्दा उनको छोडेंगे नहीं


कैसे हो सकता है होनी कह के हम टाला करें

और ये दुश्मन बहू-बेटी से मुँह काला करें


बोला कृष्णा से बहन सो जा मेरे अनुरोध से

बच नहीं सकता है वो पापी मेरे प्रतिशोध से


पड़ गई इसकी भनक थी ठाकुरों के कान में

वे इकट्ठे हो गए थे सरचंप के दालान में


दृष्टि जिसकी है जमी भाले की लम्बी नोक पर

देखिए सुखराज सिंग बोले हैं खैनी ठोंक कर


क्या कहें सरपंच भाई क्या ज़माना आ गया

कल तलक जो पाँव के नीचे था रुतबा पा गया


कहती है सरकार कि आपस मिलजुल कर रहो

सुअर के बच्चों को अब कोरी नहीं हरिजन कहो


देखिए ना यह जो कृष्णा है चमारो के यहाँ

पड़ गया है सीप का मोती गँवारों के यहाँ


जैसे बरसाती नदी अल्हड़ नशे में चूर है

हाथ न पुट्ठे पे रखने देती है मगरूर है


भेजता भी है नहीं ससुराल इसको हरखुआ

फिर कोई बाँहों में इसको भींच ले तो क्या हुआ


आज सरजू पार अपने श्याम से टकरा गई

जाने-अनजाने वो लज्जत ज़िंदगी की पा गई


वो तो मंगल देखता था बात आगे बढ़ गई

वरना वह मरदूद इन बातों को कहने से रही


जानते हैं आप मंगल एक ही मक़्क़ार है

हरखू उसकी शह पे थाने जाने को तैयार है


कल सुबह गरदन अगर नपती है बेटे-बाप की

गाँव की गलियों में क्या इज़्ज़त रहे्गी आपकी


बात का लहजा था ऐसा ताव सबको आ गया

हाथ मूँछों पर गए माहौल भी सन्ना गया था


क्षणिक आवेश जिसमें हर युवा तैमूर था

हाँ, मगर होनी को तो कुछ और ही मंजूर था


रात जो आया न अब तूफ़ान वह पुर ज़ोर था

भोर होते ही वहाँ का दृश्य बिलकुल और था


सिर पे टोपी बेंत की लाठी संभाले हाथ में

एक दर्जन थे सिपाही ठाकुरों के साथ में


घेरकर बस्ती कहा हलके के थानेदार ने -

"जिसका मंगल नाम हो वह व्यक्ति आए सामने"


निकला मंगल झोपड़ी का पल्ला थोड़ा खोलकर

एक सिपाही ने तभी लाठी चलाई दौड़ कर


गिर पड़ा मंगल तो माथा बूट से टकरा गया

सुन पड़ा फिर "माल वो चोरी का तूने क्या किया"


"कैसी चोरी, माल कैसा" उसने जैसे ही कहा

एक लाठी फिर पड़ी बस होश फिर जाता रहा


होश खोकर वह पड़ा था झोपड़ी के द्वार पर

ठाकुरों से फिर दरोगा ने कहा ललकार कर -


"मेरा मुँह क्या देखते हो ! इसके मुँह में थूक दो

आग लाओ और इसकी झोपड़ी भी फूँक दो"


और फिर प्रतिशोध की आंधी वहाँ चलने लगी

बेसहारा निर्बलों की झोपड़ी जलने लगी


दुधमुँहा बच्चा व बुड्ढा जो वहाँ खेड़े में था

वह अभागा दीन हिंसक भीड़ के घेरे में था


घर को जलते देखकर वे होश को खोने लगे

कुछ तो मन ही मन मगर कुछ जोर से रोने लगे


"कह दो इन कुत्तों के पिल्लों से कि इतराएँ नहीं

हुक्म जब तक मैं न दूँ कोई कहीं जाए नहीं"

 

यह दरोगा जी थे मुँह से शब्द झरते फूल से

आ रहे थे ठेलते लोगों को अपने रूल से


फिर दहाड़े, "इनको डंडों से सुधारा जाएगा

ठाकुरों से जो भी टकराया वो मारा जाएगा


इक सिपाही ने कहा, "साइकिल किधर को मोड़ दें

होश में आया नहीं मंगल कहो तो छोड़ दें"


बोला थानेदार, "मुर्गे की तरह मत बांग दो

होश में आया नहीं तो लाठियों पर टांग लो


ये समझते हैं कि ठाकुर से उलझना खेल है

ऐसे पाजी का ठिकाना घर नहीं है, जेल है"


पूछते रहते हैं मुझसे लोग अकसर यह सवाल

"कैसा है कहिए न सरजू पार की कृष्णा का हाल"

 

उनकी उत्सुकता को शहरी नग्नता के ज्वार को

सड़ रहे जनतंत्र के मक्कार पैरोकार को


धर्म संस्कृति और नैतिकता के ठेकेदार को

प्रांत के मंत्रीगणों को केंद्र की सरकार को


मैं निमंत्रण दे रहा हूँ- आएँ मेरे गाँव में

तट पे नदियों के घनी अमराइयों की छाँव में


गाँव जिसमें आज पांचाली उघाड़ी जा रही

या अहिंसा की जहाँ पर नथ उतारी जा रही


हैं तरसते कितने ही मंगल लंगोटी के लिए

बेचती है जिस्म कितनी कृष्ना रोटी के लिए!




 जो डलहौज़ी न कर पाया वो ये हुक़्क़ाम कर देंगे



जो डलहौज़ी न कर पाया वो ये हुक़्क़ाम कर देंगे

कमीशन दो तो हिन्दोस्तान को नीलाम कर देंगे


ये बन्दे-मातरम का गीत गाते हैं सुबह उठकर

मगर बाज़ार में चीज़ों का दुगुना दाम कर देंगे


सदन में घूस देकर बच गई कुर्सी तो देखोगे

वो अगली योजना में घूसखोरी आम कर देंगे





 आँख पर पट्टी रहे और अक़्ल पर ताला रहे



आँख पर पट्टी रहे और अक़्ल पर ताला रहे

अपने शाहे-वक़्त का यूँ मर्तबा आला रहे


तालिबे शोहरत हैं कैसे भी मिले मिलती रहे

आए दिन अख़बार में प्रतिभूति घोटाला रहे


एक जनसेवक को दुनिया में अदम क्या चाहिए

चार छ: चमचे रहें माइक रहे माला रहे





 भुखमरी की ज़द में है या दार के साये में है



भुखमरी की ज़द में है या दार के साये में है

अहले हिन्दुस्तान अब तलवार के साये में है


छा गई है जेहन की परतों पर मायूसी की धूप

आदमी गिरती हुई दीवार के साये में है


बेबसी का इक समंदर दूर तक फैला हुआ

और कश्ती कागजी पतवार के साये में है


हम फ़कीरों की न पूछो मुतमईन वो भी नहीं

जो तुम्हारी गेसुए खमदार के साये में है






 बज़ाहिर प्यार की दुनिया में जो नाकाम होता है



बज़ाहिर प्यार की दुनिया में जो नाकाम होता है

कोई रूसो कोई हिटलर कोई खय्याम होता है


ज़हर देते हैं उसको हम कि ले जाते हैं सूली पर

यही हर दौर के मंसूर का अंजाम होता है


जुनूने-शौक में बेशक लिपटने को लिपट जाएँ

हवाओं में कहीं महबूब का पैगाम होता है


सियासी बज़्म में अक्सर ज़ुलेखा के इशारों पर

हकीकत ये है युसुफ आज भी नीलाम होता है




 मुक्तिकामी चेतना अभ्यर्थना इतिहास की



मुक्तिकामी चेतना अभ्यर्थना इतिहास की

यह समझदारों की दुनिया है विरोधाभास की


आप कहते हैं इसे जिस देश का स्वर्णिम अतीत

वो कहानी है महज़ प्रतिरोध की ,संत्रास की


यक्ष प्रश्नों में उलझ कर रह गई बूढ़ी सदी

ये परीक्षा की घड़ी है क्या हमारे व्यास की?


इस व्यवस्था ने नई पीढ़ी को आखिर क्या दिया

सेक्स की रंगीनियाँ या गोलियाँ सल्फ़ास की


याद रखिये यूँ नहीं ढलते हैं कविता में विचार

होता है परिपाक धीमी आँच पर एहसास की.





जिस्म क्या है रूह तक सब कुछ ख़ुलासा देखिये



जिस्म क्या है रूह तक सब कुछ ख़ुलासा देखिये

आप भी इस भीड़ में घुस कर तमाशा देखिये


जो बदल सकती है इस पुलिया के मौसम का मिजाज़

उस युवा पीढ़ी के चेहरे की हताशा देखिये


जल रहा है देश यह बहला रही है क़ौम को

किस तरह अश्लील है कविता की भाषा देखिये


मतस्यगंधा फिर कोई होगी किसी ऋषि का शिकार

दूर तक फैला हुआ गहरा कुहासा देखिये.




 ग़र चंद तवारीखी तहरीर बदल दोगे



गर चंद तवारीखी तहरीर बदल दोगे

क्या इनसे किसी कौम की तक़दीर बदल दोगे


जायस से वो हिन्दी की दरिया जो बह के आई

मोड़ोगे उसकी धारा या नीर बदल दोगे ?


जो अक्स उभरता है रसख़ान की नज्मों में

क्या कृष्ण की वो मोहक तस्वीर बदल दोगे ?


तारीख़ बताती है तुम भी तो लुटेरे हो

क्या द्रविड़ों से छीनी जागीर बदल दोगे ?





हिन्दू या मुस्लिम के अहसासात को मत छेड़िये



हिन्दू या मुस्लिम के अहसासात को मत छेड़िये

अपनी कुरसी के लिए जज्बात को मत छेड़िये


हममें कोई हूण, कोई शक, कोई मंगोल है

दफ़्न है जो बात, अब उस बात को मत छेड़िये


ग़र ग़लतियाँ बाबर की थीं; जुम्मन का घर फिर क्यों जले

ऐसे नाजुक वक्त में हालात को मत छेड़िये


हैं कहाँ हिटलर, हलाकू, जार या चंगेज़ ख़ाँ

मिट गये सब, क़ौम की औक़ात को मत छेड़िये


छेड़िये इक जंग, मिल-जुल कर गरीबी के ख़िलाफ़

दोस्त, मेरे मजहबी नग्मात को मत छेड़िये




 तुम्हारी फाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है



तुम्हारी फाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है

मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है


उधर जम्हूरियत का ढोल पीते जा रहे हैं वो

इधर परदे के पीछे बर्बरीयत है ,नवाबी है


लगी है होड़ - सी देखो अमीरी औ गरीबी में

ये गांधीवाद के ढाँचे की बुनियादी खराबी है


तुम्हारी मेज़ चांदी की तुम्हारे जाम सोने के

यहाँ जुम्मन के घर में आज भी फूटी रक़ाबी है




 वो जिसके हाथ में छाले हैं पैरों में बिवाई है



वो जिसके हाथ में छाले हैं पैरों में बिवाई है

उसी के दम से रौनक आपके बंगले में आई है


इधर एक दिन की आमदनी का औसत है चवन्नी का

उधर लाखों में गांधी जी के चेलों की कमाई है


कोई भी सिरफिरा धमका के जब चाहे जिना कर ले

हमारा मुल्क इस माने में बुधुआ की लुगाई है


रोटी कितनी महँगी है ये वो औरत बताएगी

जिसने जिस्म गिरवी रख के ये क़ीमत चुकाई है





 काजू भुनी प्लेट में ह्विस्की गिलास में



काजू भुने पलेट में, विस्की गिलास में

उतरा है रामराज विधायक निवास में

 

पक्के समाजवादी हैं, तस्कर हों या डकैत

इतना असर है ख़ादी के उजले लिबास में


आजादी का वो जश्न मनायें तो किस तरह

जो आ गए फुटपाथ पर घर की तलाश में


पैसे से आप चाहें तो सरकार गिरा दें

संसद बदल गयी है यहाँ की नख़ास में


जनता के पास एक ही चारा है बगावत

यह बात कह रहा हूँ मैं होशो-हवास में





 वेद में जिनका हवाला हाशिये पर भी नहीं



वेद में जिनका हवाला हाशिये पर भी नहीं

वे अभागे आस्‍था विश्‍वास लेकर क्‍या करें


लोकरंजन हो जहां शम्‍बूक-वध की आड़ में

उस व्‍यवस्‍था का घृणित इतिहास लेकर क्‍या करें


कितना प्रतिगामी रहा भोगे हुए क्षण का इतिहास

त्रासदी, कुंठा, घुटन, संत्रास लेकर क्‍या करें


बुद्धिजीवी के यहाँ सूखे का मतलब और है

ठूंठ में भी सेक्‍स का एहसास लेकर क्‍या करें


गर्म रोटी की महक पागल बना देती मुझे

पारलौकिक प्‍यार का मधुमास लेकर क्‍या करें





 ग़ज़ल को ले चलो अब गाँव के दिलकश नज़ारों में



न महलों की बुलंदी से न लफ़्ज़ों के नगीने से

तमद्दुन में निखार आता है घीसू के पसीने से


कि अब मर्क़ज़ में रोटी है,मुहब्बत हाशिये पर है

उतर आई ग़ज़ल इस दौर मेंकोठी के ज़ीने से


अदब का आइना उन तंग गलियों से गुज़रता है

जहाँ बचपन सिसकता है लिपट कर माँ के सीने से


बहारे-बेकिराँ में ता-क़यामत का सफ़र ठहरा

जिसे साहिल की हसरत हो उतर जाए सफ़ीने से


अदीबों की नई पीढ़ी से मेरी ये गुज़ारिश है

सँजो कर रक्खें ‘धूमिल’ की विरासत को क़रीने से.





चाँद है ज़ेरे क़दम, सूरज खिलौना हो गया



चाँद है ज़ेरे क़दम. सूरज खिलौना हो गया

हाँ, मगर इस दौर में क़िरदार बौना हो गया


शहर के दंगों में जब भी मुफलिसों के घर जले

कोठियों की लॉन का मंज़र सलौना हो गया


ढो रहा है आदमी काँधे पे ख़ुद अपनी सलीब

ज़िन्दगी का फ़लसफ़ा जब बोझ ढोना हो गया


यूँ तो आदम के बदन पर भी था पत्तों का लिबास

रूह उरियाँ क्या हुई मौसम घिनौना हो गया


'अब किसी लैला को भी इक़रारे-महबूबी नहीं'

इस अहद में प्यार का सिम्बल तिकोना हो गया.





 न महलों की बुलन्दी से , न लफ़्ज़ों के नगीने से



ग़ज़ल को ले चलो अब गाँव के दिलकश नज़ारों में

मुसल्सल फ़न का दम घुटता है इन अदबी इदारों में


न इन में वो कशिश होगी , न बू होगी , न रआनाई

खिलेंगे फूल बेशक लॉन की लम्बी कतारों में


अदीबो ! ठोस धरती की सतह पर लौट भी आओ

मुलम्मे के सिवा क्या है फ़लक़ के चाँद-तारों में


रहे मुफ़लिस गुज़रते बे-यक़ीनी के तजरबे से

बदल देंगे ये इन महलों की रंगीनी मज़ारों में


कहीं पर भुखमरी की धूप तीखी हो गई शायद

जो है संगीन के साये की चर्चा इश्तहारों में.





 आप कहते हैं सरापा गुलमुहर है ज़िन्दगी



आप कहते हैं सरापा गुलमुहर है ज़िन्दगी

हम ग़रीबों की नज़र में इक क़हर है ज़िन्दगी


भुखमरी की धूप में कुम्हला गई अस्मत की बेल

मौत के लम्हात से भी तल्ख़तर है ज़िन्दगी


डाल पर मज़हब की पैहम खिल रहे दंगों के फूल

ख़्वाब के साये में फिर भी बेख़बर है ज़िन्दगी


रोशनी की लाश से अब तक जिना करते रहे

ये वहम पाले हुए शम्सो-क़मर है ज़िन्दगी


दफ़्न होता है जहां आकर नई पीढ़ी का प्यार

शहर की गलियों का वो गन्दा असर है ज़िन्दगी.






 जिसके सम्मोहन में पागल धरती है आकाश भी है



 

जिसके सम्मोहन में पागल धरती है आकाश भी है

एक पहेली-सी दुनिया ये गल्प भी है इतिहास भी है


चिंतन के सोपान पे चढ़ कर चाँद-सितारे छू आये

लेकिन मन की गहराई में माटी की बू-बास भी है


मानवमन के द्वन्द्व को आख़िर किस साँचे में ढालोगे

‘महारास’ की पृष्ट-भूमि में ओशो का सन्यास भी है


इन्द्र-धनुष के पुल से गुज़र कर इस बस्ती तक आए हैं

जहाँ भूख की धूप सलोनी चंचल है बिन्दास भी है


कंकरीट के इस जंगल में फूल खिले पर गंध नहीं

स्मृतियों की घाटी में यूँ कहने को मधुमास भी है.






भूख के एहसास को शेरो-सुख़न तक ले चलो



 

भूख के एहसास को शेरो-सुख़न तक ले चलो

या अदब को मुफ़लिसों की अंजुमन तक ले चलो


जो ग़ज़ल माशूक के जल्वों से वाक़िफ़ हो गयी

उसको अब बेवा के माथे की शिकन तक ले चलो


मुझको नज़्मो-ज़ब्त की तालीम देना बाद में

पहले अपनी रहबरी को आचरन तक ले चलो


गंगाजल अब बूर्जुआ तहज़ीब की पहचान है

तिशनगी को वोदका के आचमन तक ले चलो


ख़ुद को ज़ख्मी कर रहे हैं ग़ैर के धिखे में लोग

इस शहर को रोशनी के बाँकपन तक ले चलो.






 घर में ठण्डे चूल्हे पर अगर खाली पतीली है



घर में ठंडे चूल्हे पर अगर खाली पतीली है।

बताओ कैसे लिख दूँ धूप फाल्गुन की नशीली है।।


भटकती है हमारे गाँव में गूँगी भिखारन-सी।

सुबह से फरवरी बीमार पत्नी से भी पीली है।।


बग़ावत के कमल खिलते हैं दिल की सूखी दरिया में।

मैं जब भी देखता हूँ आँख बच्चों की पनीली है।।


सुलगते जिस्म की गर्मी का फिर एहसास वो कैसे।

मोहब्बत की कहानी अब जली माचिस की तीली है।।





विकट बाढ़ की करुण कहानी



विकट बाढ़ की करुण कहानी नदियों का संन्यास लिखा है।

बूढ़े बरगद के वल्कल पर सदियों का इतिहास लिखा है।।


क्रूर नियति ने इसकी किस्मत से कैसा खिलवाड़ किया।

मन के पृष्ठों पर शकुंतला अधरों पर संत्रास लिखा है।।


छाया मंदिर महकती रहती गोया तुलसी की चौपाई

लेकिन स्वप्निल, स्मृतियों में सीता का वनवास लिखा है।।


नागफनी जो उगा रही है गमलों में गुलाब के बदले

शाखों पर उस शापित पीढ़ी का खंडित विश्वास लिखा है।।


लू के गर्म झकोरों से जब पछुवा तन को झुलसा जाती

इसने मेरे तन्हाई के मरुथल में मधुमास लिखा है।।


अर्धतृप्ति उद्दाम वासना ये मानव जीवन का सच है

धरती के इस खंडकाव्य में विरह दग्ध उच्छवास लिखा है।।





 जुल्फ अँगड़ाई तबस्सुम चाँद आइना गुलाब



ज़ुल्फ़-अंगडाई-तबस्सुम-चाँद-आईना-गुलाब

भुखमरी के मोर्चे पर ढल गया इनका शबाब


पेट के भूगोल में उलझा हुआ है आदमी

इस अहद में किसको फुर्सत है पढ़े दिल की क़िताब


इस सदी की तिश्नगी का ज़ख़्म होंठों पर लिए

बेयक़ीनी के सफ़र में ज़िंदगी है इक अजाब

 

डाल पर मज़हब की पैहम खिल रहे दंगों के फूल

सभ्यता रजनीश के हम्माम में है बेनक़ाब

 

चार दिन फुटपाथ के साये में रहकर देखिए

डूबना आसान है आँखों के सागर में जनाब




 बेचता यूँ ही नहीं है आदमी ईमान को



बेचता यूँ ही नहीं है आदमी ईमान को,

भूख ले जाती है ऐसे मोड़ पर इंसान को ।


सब्र की इक हद भी होती है तवज्जो दीजिए,

गर्म रक्खें कब तलक नारों से दस्तरख़्वान को ।


शबनमी होंठों की गर्मी दे न पाएगी सुकून,

पेट के भूगोल में उलझे हुए इंसान को ।


पार कर पाएगी ये कहना मुकम्मल भूल है,

इस अहद की सभ्यता नफ़रत के रेगिस्तान को ।




 जो उलझ कर रह गयी है फाइलों के जाल में



जो उलझ कर रह गयी है फाइलों के जाल में

गाँव तक वह रौशनी आएगी कितने साल में


बूढ़ा बरगद साक्षी है किस तरह से खो गयी

राम सुधि की झौपड़ी सरपंच की चौपाल में


खेत जो सीलिंग के थे सब चक में शामिल हो गए

हम को पट्टे की सनद मिलती भी है तो ताल में







 बताओ कैसे लिख दूं धूप फागुन की नशीली है



घर में ठन्डे चूल्हे पर अगर खाली पतीली है

बताओ कैसे लिख दूं धूप फागुन की नशीली है


बगावत के कमल खिलते हैं दिल के सूखे दरिया में

मैं जब भी देखता हूँ आँख बच्चों की पनीली है


सुलगते ज़िस्म की गर्मी का फिर अहसास हो कैसे

मोहब्बत की कहानी अब जली माचिस की तीली है






 हममें कोई हूण, कोई शक, कोई मंगोल है



हममें कोई हूण, कोई शक, कोई मंगोल है

दफ़्न है जो बात, अब उस बात को मत छेड़िए


ग़र ग़लतियाँ बाबर की थीं; जुम्मन का घर फिर क्यों जले

ऐसे नाज़ुक वक़्त में हालात को मत छेड़िए


हैं कहाँ हिटलर, हलाकू, जार या चंगेज़ ख़ाँ

मिट गए सब, क़ौम की औक़ात को मत छेड़िए


छेड़िए इक जंग, मिल-जुल कर ग़रीबी के ख़िलाफ़

दोस्त, मेरे मज़हबी नग्मात को मत छेड़िए






 चाँद है ज़ेरे-क़दम, सूरज खिलौना हो गया



चाँद है ज़ेरे-क़दम. सूरज खिलौना हो गया

हाँ, मगर इस दौर में क़िरदार बौना हो गया


शहर के दंगों में जब भी मुफलिसों के घर जले

कोठियों की लॉन का मंज़र सलोना हो गया


ढो रहा है आदमी काँधे पे ख़ुद अपनी सलीब

जिंदगी का फ़लसफ़ा जब बोझ ढोना हो गया जिंद


यूँ तो आदम के बदन पर भी था पत्तों का लिबास

रूह उरियाँ क्या हुई मौसम घिनौना हो गया


अब किसी लैला को भी इक़रारे-महबूबी नहीं

इस अहद में प्यार का सिंबल तिकोना हो गया.





 ज़ुल्फ़-अँगड़ाई-तबस्सुम-चाँद-आईना-गुलाब



ज़ुल्फ़-अँगड़ाई-तबस्सुम-चाँद-आईना-गुलाब

भुखमरी के मोर्चे पर ढल गया इनका शबाब


पेट के भूगोल में उलझा हुआ है आदमी

इस अहद में किसको फुरसत है पढ़े दिल की क़िताब


इस सदी की तिश्नगी का ज़ख़्म होंठों पर लिए

बेयक़ीनी के सफ़र में ज़िंदगी है इक अजाब


डाल पर मज़हब की पैहम खिल रहे दंगों के फूल

सभ्यता रजनीश के हम्माम में है बेनक़ाब


चार दिन फुटपाथ के साए में रहकर देखिए

डूबना आसान है आँखों के सागर में जनाब




 जो उलझ कर रह गई है फाइलों के जाल में



जो उलझ कर रह गई है फाइलों के जाल में

गाँव तक वो रोशनी आएगी कितने साल में


बूढ़ा बरगद साक्षी है किस तरह से खो गई

रमसुधी की झोपड़ी सरपंच की चौपाल में


खेत जो सीलिंग के थे सब चक में शामिल हो गए

हमको पट्टे की सनद मिलती भी है तो ताल में


जिसकी क़ीमत कुछ न हो इस भीड़ के माहौल में

ऐसा सिक्का ढालिए मत जिस्म की टकसाल में





 न महलों की बुलंदी से न लफ़्ज़ों के नगीने से



न महलों की बुलंदी से न लफ़्ज़ों के नगीने से

तमद्दुन में निखार आता है घीसू के पसीने से


कि अब मर्क़ज़ में रोटी है, मुहब्बत हाशिए पर है

उतर आई ग़ज़ल इस दौर में कोठी के ज़ीने से


अदब का आईना उन तंग गलियों से गुज़रता है

जहाँ बचपन सिसकता है लिपट कर माँ के सीने से


बहारे-बेकिराँ में ता-क़यामत का सफ़र ठहरा

जिसे साहिल की हसरत हो उतर जाए सफ़ीने से


अदीबों की नई पीढ़ी से मेरी ये गुज़ारिश है

सँजो कर रक्खें 'धूमिल' की विरासत को क़रीने से