नमस्कार दोस्तों , आप सभी का स्वागत है हमारे वेबसाईट पर , आज हमने आप सभी के लिए कुछ नए विचार ,शायरीयों का कलेक्शन किया है ,उम्मीद है की आप सभी को पसंद आएंगी । धन्यावाद!!!!
मंजिल किस्मत से नहीं , मेहनत से मिलती है |
जन्नत कश्मीर में नहीं , वो तो माँ के चरणों में है |
जब सब कोई तुम्हें नीचा दिखाने की कोशिश करे तो समझ जाना की तुम सही हो
हाथों की लकिरे तो बनती और बदलती है , पर किशमत तो द्रढनिश्चय से बदलती है|
किशमत तय नहीं करती की हमे क्या मिलेगा ,
बल्कि हम यह तय करते है की हमारी किशमत कैसी होगी |
इंसान को मोटवैशन की जरूरत नहीं होती ,
क्योंकि वो तो खुद में ही एक मोटवैशन है ,
बस पहचाने की जरूरत है |
तु क्यों उदास ,तु क्या लेकर आया था ,
तु क्या लेकर जाएगा , फिर भी तुझे घमंड है |
तु हार रहा है ,
या तु जीत रहा है ,
ये सब ऊपर वाले का खेल है,
बस तु अपना कर्म करता चल |
ये गालिब ये जीत तो चाँद से भी सुंदर है ,
न आखें सुखी है और न ही खवाब छूटे है
आज तेरे लिए वक़्त का इशारा है ,
देखता ये जहां सारा है ,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है ,
आज फिर तुझे मंजिलों ने पुकारा है |
जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना,
जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना,
बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं,
जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।
ये ज़िन्दगी हसीं है इस से प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो।
हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते,
हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं।
एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा,
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा।
यही सोच कर हर तपिश में जलता आया हूँ,
धूप कितनी भी तेज हो समंदर नहीं सूखा करते।
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये,
यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है,
ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये।
दीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती है,
कोई चिराग हवा पे दवाब तो डाले।
हौसले बुलंद कर रास्तों पे चल दे…
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा,
बढ़ कर अकेला तू पहल कर देखकर तुझको…
काफिला खुद बन जायेगा ||
सफर में मुश्किलें आऐ, तो हिम्मत और बढ़ती है…
कोई अगर रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है…
अगर बिकने पे आ जाओ, तो घट जाते है दाम अक्सर…
ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है…
मत सोच इतना…
जिन्दगी के बारे में,
जिसने जिन्दगी दी है…
उसने भी तो कुछ सोचा होगा!
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिन्दगी का इम्तिहान होता है
डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालो के कदमों में जहान होता है!!
हवाओं से कह दो कि अपनी औकात में रहे हम पैरों से नहीं हौसलो से उड़ा करते है..!!
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है!!
कश्तियां बदलने की जरूरत नहीं
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं!!
कुछ अलग करना हो तो
भीड़ से हट के चलिए,
भीड़ साहस तो देती हैं
मगर पहचान छिन लेती हैं ||
अच्छी किताबें और अच्छे लोग
तुरंत समझ में नहीं आते हैं,
उन्हें पढना पड़ता हैं ||
इतना क्यों सिखाई जा रही हो जिंदगी
हमें कौन से सदिया गुजारनी है यहां ||
थोड़ा सा रफू करके देखिए ना
फिर से नई सी लगेगी
जिंदगी ही तो है ||
मैं वो क्यों बनु जो तुम्हें चाहिए
तुम्हें वो कबूल क्यों नहीं
जो मैं हूं ||
शायर बनना बहुत आसान हैं,
बस एक अधूरी मोहब्बत की मुकम्मल डिग्री चाहिए।
मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में,
बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका।
वो चीज़ जिसे दिल कहते हैं,
हम भूल गए हैं रख के कहीं।
कभी तो चौक के देखे कोई हमारी तरफ़,
किसी की आँखों में हमको भी को इंतजार दिखे।
दिल अगर हैं तो दर्द भी होंगा,
इसका शायद कोई हल नहीं हैं।
रोई है किसी छत पे, अकेले ही में घुटकर,
उतरी जो लबों पर तो वो नमकीन थी बारिश।
दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई,
जैसे एहसान उतारता है कोई।
तस्वीर बदलती है , तकदीर नहीं |
मंजिल न मिले तो , रास्ते बदल लो , पर मंजिल नहीं ||
इंसान हारता अंदर से है , बाहर से नहीं ,
जीत के लिए हौसला जरूरी है , ताकत नहीं ||
वक़्त का पहिया किस तरफ मुड़ेगा कोई नहीं जनता ,
इसलिए संभल कर चलना जरूरी है |
हर गुल महकता है , पंखड़ियों वाले गुलाब से ,
निराश चेहरा भी खिल जाता है , खिलती हुई मुस्कान से ||
मौत तो जहर से भी होगी और बातों के कहर से भी ,
बस फरक इतना होगा की जहर से थोड़ा दर्द होगा और बातों से जिंदगी
भर दर्द होगा |
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें